Bihar : खगड़िया लोकसभा सीट के दो बूथ पर पुन:मतदान जारी

Re polling  at two booths of Khagaria
प्रतिरूप फोटो
ANI

इन बूथ पर सात मई को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को क्षतिग्रस्त किए जाने से मतदान बाधित हो गया था जिसके कारण ही यहां पुन:मतदान का आदेश दिया गया है। खगड़िया सहित बिहार की पांच लोकसभा सीट पर मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ।

खगड़िया। बिहार में खगड़िया लोकसभा सीट के दो बूथ पर शुक्रवार को पुन:मतदान जारी है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खगड़िया संसदीय क्षेत्र के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बूथ संख्या-182 और 183 पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो कि शाम छह बजे तक जारी रहेगा। इन बूथ पर सात मई को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को क्षतिग्रस्त किए जाने से मतदान बाधित हो गया था जिसके कारण ही यहां पुन:मतदान का आदेश दिया गया है। खगड़िया सहित बिहार की पांच लोकसभा सीट पर मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ। 

खगड़िया सीट पर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच सीधी टक्कर है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सात मई को मतदान के दिन लोगों के एक समूह ने दो बूथ पर धावा बोलकर ईवीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया था। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को बिहार की जिन पांच सीट पर मतदान हुआ, उनमें खगड़िया में सबसे कम 18.40 लाख मतदाता है और इस निर्वाचन क्षेत्र में 58.20 प्रतिशत मतदान हुआ। खगड़िया, अररिया, झंझारपुर, सुपौल और मधेपुरा में मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा। 

इसे भी पढ़ें: Bengaluru में रातभर हुई भारी बारिश, विमान सेवाएं हुई बाधित

औसतन 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो 2019 के चुनाव की तुलना में लगभग एक प्रतिशत कम है। इन पांचों सीट पर फिलहाल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का कब्जा है। खगड़िया से निवर्तमान सांसद महबूब अली कैसर को इस बार टिकट नहीं दिया गया। कैसर दिवंगत राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के टिकट पर लगातार दो बार इस सीट से जीत हासिल कर चुके हैं। राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने इस सीट से राजेश वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है जिसके कारण कैसर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़