Karnataka में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या

suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

छात्रा के माता-पिता द्वारा मुदबिद्री पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी और उसे डर था कि वह राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में अच्छे अंक नहीं हासिल कर पाएगी।

कर्नाटक में मंगलुरु जिले के मुदबिद्री में स्थित एक निजी कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी और कहा कि छात्रा नीट की तैयारी कर रही थी।

पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान 18 वर्षीय सी एम दिव्या के रूप में हुई है। वह मैसूरु की निवासी है। छात्रा के माता-पिता द्वारा मुदबिद्री पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी और उसे डर था कि वह राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में अच्छे अंक नहीं हासिल कर पाएगी। उसे रविवार को परीक्षा देनी थी। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात छात्रावास के कर्मचारियों ने उसके शव को कमरे में पंखे से लटका पाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़