अज्ञात हमलावरों ने की दो ग्रामीणों की हत्या, पुलिस मामले के जांच में जुटी

killed
creative common

पुलिस सूत्रों के मुताबिक माओवादियों ने पहले दोनों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। इस वर्ष 27 अप्रैल तक बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में नक्सलियों द्वारा 19 नागरिकों की हत्या कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने दो चचेरे भाइयों की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों ने दोनों हत्या की है।

मामले की जांच की जा रही है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाही गांव के निवासी माड़वी जोगा (37) और माड़वी हुंगा (35) की एक मई और दो मई की दरमियानी रात को हत्या कर दी गई।

सुंदरराज ने बताया कि बृहस्पतिवार को इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए भेजा गया था। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया, हम उन परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं जिनके तहत दोनों की मौत हुई।

पुलिस को आशंका है कि इसके पीछे नक्सलियों का हाथ हो सकता है। उन अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कि छुटवाही में सुरक्षा बलों का शिविर स्थापित करने के लिए अपनी जमीन दान देने पर नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों की हत्या कर दी होगी, उन्होंने इसे निराधार बताया और कहा कि शिविर सरकारी जमीन पर स्थापित किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक माओवादियों ने पहले दोनों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। इस वर्ष 27 अप्रैल तक बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में नक्सलियों द्वारा 19 नागरिकों की हत्या कर दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़