चीन का बड़ा और हैरान करने वाला बदलाव, WhatsApp और Threads को Play Store से हटाया, जानें कारण

WhatsApp threads
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 19 2024 7:49PM

Apple के ऐप स्टोर में चीन ने एक बड़ा और हैरान करने वाला बदलाव हुआ है। दरअसल, Meta के स्वामित्व वाले WhatsApp और Thread को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। ये निर्णय उसने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए लिया है। टॉप इंटरनेट रेगुलेटर, साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइन ने ये फैसला लिया है।

चीन में Apple के ऐप स्टोर में एक बड़ा और हैरान करने वाला बदलाव हुआ है। दरअसल, Meta के स्वामित्व वाले WhatsApp और Thread को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। ये निर्णय उसने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए लिया है। टॉप इंटरनेट रेगुलेटर, साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइन ने ये फैसला लिया है। जवाब में Apple ने उन देशों में स्थानीय कानूनों का पालन करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया, जहां वह काम करता है, भले ही असहमति हो। 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में Apple App Store से WhatsApp और Threads को हटा दिया गया है। हैरानी इस बात की है कि देश के इंटरनेट रेगुलेटर ने दोनों ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। इस बदलाव के बाद टेक दिग्गज ने स्पष्ट किया कि ये निष्कासन केवल चीन पर लागू होता है, जबकि ऐप्स अन्य क्षेत्रों में डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे।

चीन पहले भी विदेशी डेवलपर्स को लेकर सख्त रहा है। जहां वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के इस्तेमाल के बिना कई विदेशी ऐप्स और प्लेटफॉर्मों को एक्सेस करना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद समझदार यूजर्स ऐपल के ऐप स्टोर के जरिए प्रतिबंधित प्लेटफॉर्मों तक पहुंचने के लिए अन्य तरीके अकसर ढूंढ ही लेते हैं। 

Apple के लिए चीन एक अहम मार्केट है हालांकि सेंसरशिप और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों ने वहां इसके संचालन को लगातार चुनौती दी है। साथ ही कहा जा रहा है कि दोनों ऐप्स को हटाने के पीछे बीजिंग और वॉशिंगटन के बीच चल रहा तनाव है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़