बलात्कार तो बलात्कार होता है, इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिये: मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2018

लंदन। कठुआ और उन्नाव बलात्कार मामले को लेकर देशभर में आक्रोश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि ''बलात्कार, बलात्कार होता है’’ और उसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिये। सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में यहां ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा अपनी बेटियों से पूछते हैं कि वो क्या कर रही हैं, कहां जा रही हैं। हमें अपने बेटों से भी पूछना चाहिये। जो व्यक्ति ये अपराध कर रहा है, वह भी किसी का बेटा है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस सरकार और उस सरकार में बलात्कार की घटनाओं की संख्या की गिनती में कभी शामिल नहीं हुआ। बलात्कार, बलात्कार है, चाहे वह अब हुआ या पहले हुआ हो। यह बेहद दुखद है। बलात्कार की घटनाओं का राजनीतिकरण नहीं करें।’’ उन्होंने कहा कि किसी बेटी से बलात्कार देश के लिये शर्म का विषय है। मोदी का यह बयान जम्मू कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार की घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश के बीच आया है।

प्रमुख खबरें

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत

भारत जर्सी पहन बहरीन में खेले पाक खिलाड़ी उबैदुल्लाह, पाक कबड्डी महासंघ की आपात बैठक, नियमों के उल्लंघन पर एक्शन तय