पाकिस्तानी महिला ने कहा- काश! सुषमा हमारे देश की प्रधानमंत्री होतीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2017

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चयोग को इलाज के लिए भारत आने के इच्छुक एक पाकिस्तानी नागरिक को वीजा देने का निर्देश दिया है। सुषमा ने हिजाब आसिफ नामक एक पाकिस्तानी महिला द्वारा विदेश मंत्री से तत्काल हस्क्षेप करने की मांग करने के बाद भारतीय उच्चयुक्त गौतम बंबावाले को यह निर्देश दिया। अपने अनुरोध पर सुषमा के तत्काल कदम उठाने से प्रसन्न हिजाब ने सुषमा की सराहना कि और कहा कि अगर सुषमा उनके देश की प्रधानमंत्री होतीं तो पाकिस्तान बदल गया होता।

 

पाकिस्तानी मरीज को वीजा देने के निर्देश देने के कुछ देर बाद हिजाब ने ट्वीट किया, ''सुषमा स्वराज आपको क्या कहूं? सुपरवूमन? आपकी उदारता को बयां कराने के लिए शब्द ही नहीं हैं। आपसे प्यार करती हूं और आपकी सराहना करने से खुद को रोक नहीं सकती।’’ इससे पहले हिजाब के आवेदन पर सुषमा ने आश्चर्य जताया था कि पाक प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने मरीज को वीजा देने के लिए सिफारिशी पत्र से इंकार कर दिया है। दरअसल, यह पाकिस्तानी नागरिक लिवर के रोग से ग्रस्त है और इलाज कराने के लिए भारत आना चाहती है।

 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: नाबालिग सौतेली बेटी से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Gautam Buddha Nagar में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात होगा भारी पुलिस बल

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त