J&K के बारामूला में शराब की दुकान पर ग्रेनेड हमले में एक की मौत, तीन जख्मी, आतंकियों की तलाश में जुटे सुरक्षाकर्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2022

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में नयी खुली शराब की एक दुकान पर मंगलवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने रात करीब 8:30 बजे कोर्ट रोड पर स्थित शराब की दुकान पर ग्रेनेड फेंका जिसमें चार लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां इनमें से एक की मृत्यु हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, लश्कर के दो सहयोगी गिरफ्तार 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि चारों लोग दुकान के कर्मचारी थे और जम्मू संभाग के रहने वाले थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आतंकवादियों ने बारामूला में नयी खुली शराब की एक दुकान पर हथगोला फेंका। 4 कर्मचारी घायल हो गये। इनमें से एक की मौत हो गयी। सभी जम्मू संभाग के थे। इलाके की घेराबंदी कर ली गयी है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गयी है।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम