बेरोजगारों को 10 हजार, बिजली मुफ्त, हरियाणा की जनता से कांग्रेस के 10 प्रमुख वादे

By अभिनय आकाश | Oct 11, 2019

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को है। ऐसे में तमाम दलों की तरफ से वादे-इरादे का पिटारा खोल वोटरों को लुभाने की कवायद जारी है। इसी क्रम में हरियाणा की सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस हरसंभव कोशिश में जुटी कांग्रेस पार्टी ने चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। घोषणा पत्र जारी करते हुए हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम सत्ता में आएंगे, बचनबद्ध हैं, जो कहा है, वो पूरा करेंगे। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम काम करने में हीरो हैं लेकिन पब्लिसिटी में पीछे हैं। लेकिन दूसरी पार्टियां काम में जीरो हैं लेकिन पब्लिसिटी में हीरो हैं। मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन किरण चौधरी, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी में  कांग्रेस द्वारा जारी घोषणापत्र में किसान-युवाओं और महिलाओं पर फोकस किया गया है। कांग्रेस द्वारा जारी घोषणापत्र की प्रमुख बातें।

  • कांग्रेस सरकार बनने पर 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने की घोषणा की गई है।
  • घोषणा-पत्र में सरकारी और निजी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया गया है। 
  • चुनावी घोषणा पत्र में किसानों और गरीब लोगों के लिए 24 घंटों में कर्ज को माफ करने का ऐलान किया है।
  • कांग्रेस ने हरियाणा में नशीली दवाओं के खतरे को रोकने के लिए एसटीएफ के गठन का वादा किया। 
  • हरियाणा में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार में हुये कथित घोटालों की जांच के लिए विशेष जांच पैनल का गठन करने की बात कही है।
  • बीपीएल महिलाओं के लिए हर माह 2 हजार रुपये चूल्हा खर्च देने की घोषणा की गई है। 
  • इसके अलावा बेरोजगारों को दस हजार रुपये प्रति माह दिए जाने की बात कही है।
  • प्राकृतिक आपदाओं सूखा, बाढ़ आदि से फसल खराब होने पर 12000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा।
  • महिलाओं को संपत्ति हाउस टैक्स में 50 फीसदी की छूट मिलेगी।
  • कांग्रेस ने दो एकड़ तक की जमीन वाले किसानों को मुफ्त बिजली और फसल बीमा की एकमुश्त किस्त देने का वादा किया है।

प्रमुख खबरें

आज हम नरेंद्र मोदी की वजह से जिंदा हैं...बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए बोले फडणवीस

Iran ने पुर्तगाली ध्वज वाले जहाज के चालक दल में शामिल भारतीय सदस्यों को राजनयिक पहुंच प्रदान की

LSG vs RR IPL 2024: लखनऊ के खिलाफ रॉयल्स ने जीता टॉस, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

महाराष्ट्र कांग्रेस पर अब सपा विधायक ने उठाए सवाल, कहा- मुस्लिम वोट तो चाहिए लेकिन कैंडिडेट...