ओडिशा में सामने आये कोरोना के 10,757 नए मामले, 22 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2021

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 10,757 और मरीज सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 6,22,981 हो गए जबकि 22 और लोगों के इस वायरस के चलते जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,335 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 का उपचार करा रहे लोगों की संख्या बढ़कर 1,06,061 हो गई है। उन्होंने बताया कि 10,757 नए मामलों में से6,024 मामले विभिन्न पृथक केंद्रों से सामने आए और बाकी के मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए। कटक में सबसे अधिक 973 नए मामले सामने आए। खुर्दा में 909, सुंदरगढ़ में 832, अंगुल में 606, बोलांगीर में 507 और नुआपाड़ा में 502 नये मामले सामने आए। कंधमाल को छोड़कर सभी 29 जिलों में से100 से अधिक नए मामले आए। 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कुछ लोगों ने भय का वातावरण बनाने की चेष्टा की- CM योगी


खुर्दा, बौध, कोरापुट, नुआपाडा, रायगढा और सुंदरगढ जिलों में तीन-तीन मरीजों ने जान गंवाई जबकि गजपति और पुरी जिलों में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हो गई। दो मरीजों ने अंगुल जिले में दम तोड़ा। इसके अलावा राज्य में 53 कोविड-19 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई। अधिकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में कम से कम 12,077मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 5,14,532 हो गई है। ओडिशा में संक्रमण दर 5.69 प्रतिशत है। तटीय राज्य में अभी तक 1.09 करोड़ नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की जा चुकी है। इस बीच, सरकार ने कोविड-19 उपचार केंद्रों के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किये और उनसे तत्काल प्रभाव से चौबीसो घंटे चलने वाली हेल्पलाइन शुरू करने को कहा। कई परिवारों ने शिकायत की थी कि कई दिनों से उन्हें अपने मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है।

प्रमुख खबरें

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला

मयंक यादव का साथ नहीं छोड़ रही बुरी किस्मत! टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट कटने से पहले ही बिगड़ गया खेल

NDA से हटने के बाद अकाली दल के पीछे पड़ी केंद्रीय एजेंसियां, सुखबीर बादल ने लगाया बड़ा आरोप