कर्नाटक विधान परिषद में निर्विरोध निर्वाचित हुए 11 उम्मीदवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2018

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा की 11 सीटों के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में खड़े सभी 11 उम्मीदवार आज निर्विरोध निर्वाचित हो गए। 11 निवर्तमान विधान पार्षदों का कार्यकाल 17 जून को पूरा हो रहा है जिस कारण चुनाव कराने की जरूरत पड़ी। विधान पार्षदों का चुनाव विधायक करते हैं। अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचित विधान पार्षदों में पांच भाजपा के , चार कांग्रेस के और दो जद (एस) के हैं। निर्वाचित सदस्यों में भाजपा के एस रूद्रगौड़ा, डॉ तेजस्विनी गौड़ा, रघुनाथ राव मल्कापुरे, के पी एन विश्वकर्मा एवं एन रविकुमार, कांग्रेस के के गोविंदराज, सी एम इब्राहिम, अरविंद कुमार अराली एवं के हरीश कुमार और जद (एस) के बी एम फारूक एवं एस एल डी गौड़ा शामिल हैं। 

 

हालांकि 11 जून को निर्धारित चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दायर किए थे, एक जून को जांच के दौरान एक निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया था। आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी। किसी भी उम्मीदवार के नाम वापस ना लेने के साथ अधिकारियों ने सभी के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा कर दी। 

प्रमुख खबरें

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला

मयंक यादव का साथ नहीं छोड़ रही बुरी किस्मत! टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट कटने से पहले ही बिगड़ गया खेल

NDA से हटने के बाद अकाली दल के पीछे पड़ी केंद्रीय एजेंसियां, सुखबीर बादल ने लगाया बड़ा आरोप