भारतीय अंडर-23 में इंडियन एरोज के 11 खिलाड़ी शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2019

वास्को। इंडियन एरोज के 11 खिलाड़ियों को भारतीय अंडर-23 टीम में चुना गया है जो एएफसी अंडर-23 चैंपियनशिप क्वालीफायर्स से पहले एशियाई कप चैंपियन कतर के खिलाफ दोहा में सोमवार को मैच खेलेगी। एआईएफएफ की टीम इंडियन एरोज ने आई लीग में कुछ शानदार परिणाम दिये जिसमें कोलकाता की मोहन बागान के खिलाफ जीत भी शामिल है और भारत अंडर-23 टीम के कोच डेरिक परेरा उसको केंद्र में रखकर अपनी टीम तैयार करना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोहली की खिलाड़ियो को सलाह, बोले- IPL से नहीं सीखें खराब तकनीकी आदत

 

परेरा ने कहा, ‘‘वे हमारा भविष्य हैं। केवल कतर के खिलाफ मैच या अंडर-23 चैंपियनशिप क्वालीफायर्स के लिये ही नहीं, हमारी उनके लिये लंबी अवधि की योजना होनी चाहिए ताकि वे भविष्य में अच्छे परिणाम दें। ’’

 

टीम इस प्रकार है :

गोलकीपर : धीरज सिंह, प्रभासखान गिल।

रक्षापंक्ति : नरेंदर, सार्थक गोलूई, वुंगग्यम मुइरांग, मेहताब सिंह, अनवर अली, आशीष राय।

मध्य पंक्ति : जेरी माविहिंगथंगा, लल्लिंज़ुआला छंगटे, विनीत राय, सहल अब्दुल, अमरजीत सिंह, दीपक तंगरी, रोहित कुमार, सुरेश सिंह, कोमल थाल, बोरिस सिंह, राहुल केपी।

अग्रिम पंक्ति : लिस्टन कोलाको, डैनियल लल्लिम्पुइया, रहीम अली, रोहित दानू।

 

 

प्रमुख खबरें

इंजीनियरिंग छात्र की गोली मारकर हत्या, आरोपी सेना का पूर्व जवान

बलिया से सपा उम्मीदवार के खिलाफ FIR दर्ज, जिला निर्वाचन अधिकारी को धमकी देने का है आरोप

Rajasthan के कोटा में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों से पूछताछ शुरू

कांग्रेस ‘आपके बच्चों की संपत्ति मुसलमानों को देना चाहती है’ : Anurag Thakur