राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1147 नए मामले, अब तक 680 मरीजों ने तोड़ा दम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 13 और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 680 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक के सबसे अधिक 1147 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 42,083 हो गयी जिनमें से 11,558 रोगी उपचाराधीन हैं। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बीकानेर, जयपुर में चार—चार, अजमेर में तीन, बाडमेर, नागौर में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण अभी तक कुल 680 लोग की मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत का तंज, पूछा- भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा कहां गया

केवल जयपुर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 188 हो गयी है जबकि जोधपुर में 83, भरतपुर में 53, अजमेर में 44, बीकानेर में 42, कोटा में 34, पाली में 30, नागौर में 26, अलवर में 16 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 37 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 1147 नये मामले आए जिनमें सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर में 163, जबकि जोधपुर में 160, कोटा में 122, पाली में 96, अजमेर, अलवर में 90-90, सीकर में 88, धौलपुर में 52, उदयपुर में 50, बीकानेर में 42, झालावाड़ में 35, बांसवाड़ा में 26, भरतपुर में 25, करौली, राजसमंद में 16-16, भीलवाड़ा में 13, चित्तौड़गढ़, सिरोही में 10-10, डूंगरपुर-झुंझुनूं में नौ-नौ, चूरू में पांच, सवाईमाधोपुर में चार, बांरा, अन्य राज्यों से तीन-तीन, टोंक में दो और जालौर में एक नया मामला आया है। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

सीमा पर तनाव के बीच भारत में तैनात होंगे चीन के राजदूत, Xu Feihong के नाम पर जिनपिंग की मुहर

महाराष्ट्र के धाराशिव में मतदान केंद्र के बाहर निजी रंजिश के चलते व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

क्या अल्पमत में है हरियाणा नायब सरकार! तीन निर्दलीय विधायकों ने लिया अपना समर्थन वापस

Congress की सरकार आने पर SC/ST से छीनकर धार्मिक आधार पर दिया जाएगा आरक्षण? PM मोदी ने शहजादे की कौन सी खतरनाक चाल का किया जिक्र