माली में सेना के जवाबी हमले में 12 नागरिकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2018

बमाको। माली में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा कि एक क्षेत्रीय आतंकवादी- रोधी बल के सैनिकों ने अपने एक साथी जवान की मौत के बाद जवाबी कार्रवाई में 12 नागरिकों की हत्या कर दी। संयुक्त राष्ट्र मिशन ने आज कहा कि 19 मई को कुछ अज्ञात हमलावरों ने यहां के साप्ताहिक बुलकेसी मवेशी बाजार में एक सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मिशन ने कहा कि जी 5 साहेल जॉइंट फोर्स के मालियन बटालियन ने जवाबी हमला किया, जिसमें इन नागरिकों की मौत हो गई। मिशन ने कहा कि उसने अपनी जांच रिपोर्ट माली की सरकार को सौंप दी है। सरकार की तरफ से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

प्रमुख खबरें

रूसी सबमरीन पर यूक्रेन का बड़ा अटैक, भयंकर गुस्से में पुतिन!

National Herald Case: सोनिया-राहुल समेत कई लोगों को राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान लेने से इनकार

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय