अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 12 नए मामले, कुल संख्या 172 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड- 19 के 12 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर172 हो गए। राज्य सतर्कता अधिकारी एल. जाम्पा ने बताया कि नए मामलों में से छह नामसे , चार ईटानगर कैपिटल कॉम्पलेक्स औरचांगलांग तथा ईस्ट सिंग में एक-एक मामला सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘‘ ये सभी हाल ही में राज्य लौटे थे और पृथक-केन्द्रों में ठहरे थे। इनमें से किसी में भी कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं है और उन्हें कोविड स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।’’ इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश में अब 129 संक्रमित लोगों का इलाज जारी है और 42 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं। पश्चिमी कामेंग की एक महिला की संक्रमण से मौत हो चुकी है। ली गई थी। राज्य में चांगलांग में सबसे अधिक 59 लोगों का इलाज जारी है। इसके बाद ईटागनर कैपिटल कॉम्पलेक्स में 34 और पश्चिमी कामेंग में 12 लोग उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को कुल 336 लोगों की जांच भी की गई थी।

प्रमुख खबरें

Bihar: सियासी बयानबाजी के बीच लालू यादव की दो टूक, मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए

Vaishakh Amavasya 2024: पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए वैशाख अमावस्या के दिन जरुर करें ये उपाय

Noida : लाखों रुपये की ठगी का शिकार होने के बाद इंजीनियर ने आत्महत्या की

मंगलवार को हुई शेयर मार्किट की अच्छी ओपनिंग, सेंसेक्स 123 चढ़कर 74,019 पर खुला