केरल में कोविड-19 के 12 हजार से अधिक मामले सामने आए, 150 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2021

तिरूवनंतपुरम। केरल में बुधवार को कोविड-19 के 12,787 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 28,42,247 हो गई। वहीं, 150 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 12,445 हो गई। राज्य सरकार ने यहां प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीमारी से अभी तक 13,683 व्यक्ति उबर चुके हैं जिससे अभी तक स्वस्थ हुएकुल मरीजों की संख्या 27,29,967 हो गई है। इसके अनुसार प्रदेश में फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 99,390 है।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 की तीसरी लहर से मुकाबले के लिए स्वास्थ्य ढांचे को कर रहे मजबूत : गहलोत

विज्ञप्ति के अनुसार एर्णाकुलम में सबसे अधिक 1706 मामले सामने आए वहीं तिरूवनंतपुरम में 1501, मलप्पुरम में 1321 और पलक्कड़ में 1315 नए मामले सामने आए हैं। इसमें बताया गया कि बुधवार को कुल 1,24,326 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई जिसके बाद राज्य में कुल जांच की संख्या 2,22,81,273 हो गई।जांच संक्रमण दर 10.29 फीसदी है।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कम हुए कोरोना केस, एक दिन में दो की मौतें और 110 नये मामले

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि राज्य में एक करोड़ से अधिक (1,00,69,673) लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 26,89,731 लोग दोनों खुराक लगवा चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA