हरियाणा में कोरोना के 1295 नए मामले, 12 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2020

चंडीगढ। हरियाणा में रविवार को कोविड-19 के 1295 नए मामले आए तथा 12 और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या 63,282 हो गयी है और मृतकों की संख्या 682 हो गयी है। राज्य में 26 अगस्त को संक्रमण के सबसे ज्यादा 1397 मामले आए थे। बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को पानीपत से चार, अंबाला से तीन, कुरूक्षेत्र से दो मरीजों की मौत की खबरें आयीं। फरीदाबाद, रोहतक और सिरसा में भी एक-एक मरीज की मौत हुई। गुरुग्राम से 125, करनाल से 121, अंबाला से 120, फरीदाबाद से 119, यमुनानगर से 85, पानीपत से 84 और पंचकूला से 77 मामले सामने आए। राज्य में 10,980 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 51,620 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। राज्य में ठीक होने की दर 81.57 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.08 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

केरल के कोल्लम, त्रिशूर और पलक्कड जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गयी

Noida : थाईलैंड से लाए गए कुख्यात अपराधी रवि काना को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

Kashmera Shah ने आरती की शादी में Govinda से माफी मांगी थी, सुनीता की अनुपस्थिति पर कहा उनका गुस्सा रहना बनता है

समस्याओं के समाधान के लिए सभी को साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा : PDP chief, Mehbooba