दिल्ली नगर निकायों के 13 वार्ड का उपचुनाव 15 मई को

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2016

राष्ट्रीय राजधानी में तीन नगर निकायों के 13 वार्ड का उपचुनाव 15 मई को होगा। यह घोषणा आज दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना अगले सोमवार को जारी होगी और उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए एक हफ्ते का वक्त मिलेगा। उन्होंने कहा कि नामांकन भरने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल होगी।

 

नामांकन पत्रों की जांच 27 अप्रैल को होगी और 30 अप्रैल तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘15 मई को चुनाव होंगे और 17 मई को मतगणना होगी।’’ जिन 13 वार्ड में उपचुनाव हो रहे हैं उनमें से सात एसडीएमसी में, चार एनडीएमसी में और दो ईडीएमसी में पड़ते हैं। दिल्ली कांग्रेस मांग करती रही है कि उपचुनाव कराए जाएं और इसके लिए उसने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। अदालत ने उपचुनाव कराने का निर्देश दिया था। 2013 के विधानसभा चुनावों में नौ पार्षद विधायक बन गए और 2015 के चुनावों के बाद चार पार्षद विधायक बन गए जिससे ये पद खाली हो गए थे।

प्रमुख खबरें

Asim Munir के घर में बैठकर किया अच्छे से शिकार, फिर चलते बने मोदी के भाई, पूरी दुनिया में पाकिस्तान की होने लगी थू-थू

फाइटर जेट, मिसाइल, बॉम्बर...अचानक युद्ध के लिए निकल पड़ा चीन, कहां भारी हमला होने वाला है?

चलो तुरंत वापस निकलो...बांग्लादेश के 8 गैस टैंकर भारत में रोके गए

Breaking News: Almora में यात्रियों की चीखें, खाई में गिरी बस, 7 जानें जाने की आशंका, CM Dhami की अपील, प्रशासन हरकत में