अरुणाचल प्रदेश में 14 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2022

ईटानगर, 29 जुलाई।  नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड के 13 उग्रवादियों ने एक अन्य अलगाववादी समूह के सदस्य के साथ बृहस्पतिवार को अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रम हरिमोहन मीणा ने कहा कि उग्रवादियों ने हथियारों और गोला-बारूद के साथ आत्मसमर्पण किया।

मीणा ने कहा, यह अरुणाचल प्रदेश पुलिस के लिए एक ऐतिहासिक सफलता है। पुलिस के ठोस , अथक प्रयासों और मानवीय दृष्टिकोण के कारण उग्रवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए राजी हुए। एसपी ने कहा कि हथियार डालने वाले उग्रवादियों में एनएससीएन (के-वाईए) की एक महिला और पूर्वी नगा राष्ट्रीय सरकार (ईएनएनजी) की एक सदस्य शामिल है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इससे पहले कई प्रभावशाली उग्रवादी नेताओं ने भी जिले में आत्मसमर्पण कर दिया है और वे क्षेत्र में सक्रिय भूमिगत संगठनों को झटका देते हुए मुख्यधारा में शामिल हुए हैं।

प्रमुख खबरें

Asim Munir के घर में बैठकर किया अच्छे से शिकार, फिर चलते बने मोदी के भाई, पूरी दुनिया में पाकिस्तान की होने लगी थू-थू

फाइटर जेट, मिसाइल, बॉम्बर...अचानक युद्ध के लिए निकल पड़ा चीन, कहां भारी हमला होने वाला है?

चलो तुरंत वापस निकलो...बांग्लादेश के 8 गैस टैंकर भारत में रोके गए

Breaking News: Almora में यात्रियों की चीखें, खाई में गिरी बस, 7 जानें जाने की आशंका, CM Dhami की अपील, प्रशासन हरकत में