उत्तर प्रदेश में वर्षाजनित हादसों में 14 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2025

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान वर्षाजनित हादसों में 14 लोगों की मौत हो गयी। राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में बिजली गिरने, डूबने और सांप के काटने सहित विभिन्न घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार, गोरखपुर में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि जौनपुर, रायबरेली, चंदौली, कुशीनगर और कानपुर देहात में इसी तरह की घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा चित्रकूट में डूबने की घटनाओं में दो और बांदा में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

गाजीपुर में सांप के काटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि चंदौली और प्रतापगढ़ में ऐसी घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बयान के अनुसार, इन घटनाओं में मारे गये लोगों के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल

नीतीश कुमार की सास का निधन, बेटे निशांत ने नानी मां को दी भावुक श्रद्धांजलि

Toshakhana-2 Case: मिस्टर एंड मिसेज इमरान को 17 साल की सजा, 1-1 करोड़ का जुर्माना