Maharashtra Accident | महाराष्ट्र के धुले मेंचार गाड़ियों को टक्कर मामरते हुए ट्रक होटल में जा घुसा, 15 लोगों की मौत, 20 घायल

By रेनू तिवारी | Jul 04, 2023

महाराष्ट्र के धुले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर एक ट्रक और कई वाहनों की टक्कर में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। और 20 अन्य घायल हो गए। ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था। उसी दौरान ये हादसा हुआ। 

 

पुलिस ने कहा कि मंगलवार को महाराष्ट्र के धुले जिले में एक कंटेनर ट्रक ने चार वाहनों को टक्कर मार दी और फिर एक राजमार्ग पर एक होटल में जा घुसा, जिससे कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। 

 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अजीबो-गरीब घटना, जिस बकरे की शख्स ने दी बलि, उसी बकरे की आंख ने ले ली उसकी जान


अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि यह दुर्घटना मुंबई से 300 किलोमीटर से अधिक दूर स्थित धुले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के पास सुबह करीब 10:45 बजे हुई।

 

इसे भी पढ़ें: Hyderabad Accident | हैदराबाद एक्सीडेंट की CCTV रूह कंपा देगी, तेज रफ्तार कार ने तीन महिलाओं की मौके पर ही ले ली जान


दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज में ट्रक तेज गति से चलता हुआ, एक सफेद कार से टकराता हुआ दिखाई दे रहा है। जैसे ही ट्रक वाहन से टकराया, हवा में धूल का बड़ा गुबार उड़ । टक्कर से सड़क किनारे खड़े कुछ लोग चपेट में आ गए। पुलिस अधिकारी के अनुसार, पीड़ितों में कुछ वे लोग भी शामिल हैं जो स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे थे।


घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पतालों में ले जाया गया।

प्रमुख खबरें

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी

तिरुवनंतपुरम में पूर्व DGP Sreelekha R ने दिलाई BJP को जीत, मेयर बनने की अटकलें तेज

केरल में लगातार आगे बढ़ेगी भाजपा: Mohan Yadav

Shilpa Shinde की भाभी जी घर पर हैं 2.O में फिर से हुई एंट्रीं, सुपरनेचुरल ट्वस्टि में के साथ दिखी अंगूरी भाभी