Hyderabad Accident की CCTV फुटेज आपकी रूह कंपा देगी, तेज रफ्तार कार ने मॉर्निक वॉक करने निकली तीन महिलाओं की ले ली जान

CCTV of Hyderabad
Twitter viral video
रेनू तिवारी । Jul 4 2023 5:28PM

तेलंगाना के हैदराबाद में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों हैदराबाद के हैदरशकोट मेन रोड पर सुबह की सैर कर रहे थे।

तेलंगाना के हैदराबाद में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों हैदराबाद के हैदरशकोट मेन रोड पर सुबह की सैर कर रहे थे। सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों में दुर्घटना का पूरा फुटेज कैद हो गया। उसमें देखा जा सकता है कि दुर्घटना के समय कार तेज गति में थी।

इसे भी पढ़ें: 'बिहार कभी धन-दौलत के आगे नहीं बिका', अटकलों पर बोले जगदानंद सिंह- क्या खरीद-बिक्री से लोकतंत्र चलेगा

फुटेज में एक तेज रफ्तार लाल कार सड़क के किनारे से आती हुई दिखाई दे रही है। एक मोड़ पर चलते समय, कार नियंत्रण खो देती है, सड़क पर फिसल जाती है और सड़क के किनारे चल रहे तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार देती है। बाद में दृश्य आया कि कार सड़क किनारे स्थित पेड़ों के झुंड में जा गिरी।

इसे भी पढ़ें: हमारा एक भी मंत्री नहीं बना तो चलेगा...महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर बोले- अभी कैबिनेट का विस्तार बाकी है

पुलिस ने बताया कि तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और मृतकों में एक मां और उसका बच्चा शामिल हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़