दक्षिण सूडान में 150 भारतीय शांतिरक्षक पदकों से सम्मानित किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2019

संयुक्त राष्ट्र। दक्षिणी सूडान के संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) में सेवा दे रहे कुल 150 भारतीय शांतिरक्षकों को उनके बलिदान एवं समर्पण के लिए पदक देकर सम्मानित किया गया है। संयुक्त राष्ट्र मिशन ने परेड में भाग लेने वाले और उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक प्राप्त करते भारतीय शांतिरक्षकों की तस्वीर के साथ सोमवार को ट्वीट किया, “संयुक्त राष्ट्र ब्लू बेरेट में बलिदान एवं समर्पित सेवा से परे की झलक - मलाकल में पदकों से सम्मानित किए जा रहे भारतीय शांतिरक्षक।” यूएनएमआईएसएस में सेवा दे रहे 150 भारतीय शांतिरक्षकों को एक समारोह के दौरान यह पदक दिया गया।

इसे भी पढ़ें: प्रदर्शनकारियों ने सूडान में असैन्य सरकार की स्थापना करने की मांग की

मलाकल में यूएनएमआईएसएस में तैनात कर्नल अमित गुप्ता पदक पाने वालों में शामिल थे। यूएनएमआईएसएस के एक समाचार लेख में बताया गया कि गुप्ता दक्षिण सूडान के ऊपरी नील क्षेत्र में 850 सैनिकों की बटालियन की कमान संभालते हैं। उनकी कमान के तहत सैनिक वेटरिनेरी शिविरों का आयोजन करने के साथ ही मलाकल में एक वेटरिनेरी अस्पताल भी चलाते हैं तथा कोडोक में बन रहे एक अन्य अस्पताल के जल्द ही पूरा होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: तख्तापलट के बाद सूडानी सेना ने प्रदर्शनकारियों के साथ की पहली बैठक

लेख में गुप्ता के हवाले से कहा गया, “मैं दक्षिण सूडान के लोगों के लिए सकारात्मक यादें छोड़ जाने वाले के तौर पर याद किया जाना चाहता हूं।” उन्होंने कहा, “मैं उन्हें बेहतर जगह पर छोड़ कर जाना चाहता हूं जहां वे अपने लिए आय के इंतजाम कर सकें और अपने देश का निर्माण कर पाएं।”

प्रमुख खबरें

चुनाव में ‘हमनाम’ उम्मीदवारों से संबंधित याचिका पर सुनवाई से न्यायालय का इनकार

Heeramandi: The Diamond Bazaar में Aditi Rao Hydari की अदाओं के कायल हुए Siddharth, बॉयफ्रेंड की तारीफ पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Rahul Gandhi के रायबरेली से लड़ने के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बहार, मजे ले रहे यूजर्स

Bihar में 80 से ज्यादा चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं तेजस्वी, राहुल-प्रियंका की दिख रही दूरी