आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1813 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 27,235 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2020

अमरावती (आंध्रप्रदेश)। आंध्रप्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 1813 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,235 हो गई है। कोरोना वायरस के नये मामले राज्य के सभी 13 जिलों में सामने आए हैं। अनंतपुरामु जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 311 नये मामले सामने आए हैं वहीं चित्तूर में 300 नये मामले दर्ज किए गए हैं। कुर्नूल और अनंतपुरामु जिलों में कुल मामले क्रमश: 3168 और 3161 हो गए हैं। वहीं चित्तूर, पूर्वी गोदावरी, गुंटूर ओर कृष्णा जिलों में कुल मामले दो- दो हजार से अधिक हो गए हैं। एक बुलेटिन में बताया गया कि एक दिन में सर्वाधिक 17 लोगों की मौत हुई है जिससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 309 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में 1168 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 14,393 है। राज्य में कोविड-19 से मरीजों के ठीक होने की दर 53.24 फीसदी है।

प्रमुख खबरें

कपड़ा निर्माता कंपनी Arvind Limited का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 104.42 करोड़ रुपये

एक हार और मुंबई इंडियंस IPL 2024 से बाहर, प्लेऑफ की राह है मुश्किल

Firozabad Lok Sabha Seat: कांच के शहर में किसकी होगी ठाठ, सपा के समक्ष गढ़ बचाने की चुनौती

Poonch Terror Attack Update: पहली बार सामने आए पुंछ के आतंकी, रखा 20 लाख का इनाम