विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 19 गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2021

कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी करने के मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस धोखाधड़ी का शिकार होने वालों में खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया के लोग हैं।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता के मिनी जया सिनेमाघर में लगी आग, दो लोग झुलसे

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार देर रात छापेमारी कर पुलिस ने सॉल्ट लेक में विभिन्न अवैध कॉल सेंटर में काम करनेवाले इन लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले कुछ दिनों में हमें ईमेल पर खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों से कई शिकायतें मिलीं। इसके बाद हमने अवैध कॉल सेंटर पर कार्रवाई शुरू की और शहर के विभिन्न हिस्सों से 19 लोगों को गिरफ्तार किया।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान