By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 16, 2026
मुंबई में सबसे ज्यादा फेमस समुद्र किनारे स्थित ताजमहल पैलेस एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। दुनियाभर से लेकर भारत के दूसरे राज्यों से भी लोग मुंबई पहुंचते हैं। मुंबई आकर लोग ताज होटल के पास तस्वीरें जरुर खिंचवाते हैं। लोगों के मुंबई जाने के बाद ताज उनकी यादों के हिस्से में शामिल रहा है। हालांकि क्या आपको पता है कि साल 1966 में ताजमहल पैलेस होटल में कितने में रूम मिला करता था।
रेडिट पर एक यूजर ने ताज पैलेस होटल का लगभग 59 साल पुराना बिल शेयर किया है। इस बिल को देखने के बाद लोग कमेंट्स में उस दौर और आज के समय की तुलना कर रहे हैं। यूज़र्स उस समय के सोने के भाव, ताज पैलेस की लग्ज़री सुविधाओं और खर्चों को आज के महंगे दौर से जोड़कर चर्चा कर रहे हैं, जिससे लोगों को समय के साथ हुए बदलाव साफ नजर आ रहे हैं।
1966 में कितना था ताज का किराया?
एक रेडिट यूजर द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए ‘ताजमहल पैलेस’ के पुराने बिल के अनुसार, 10 जनवरी 1966 को होटल में एक रात ठहरने का किराया मात्र 105 रुपये था। इसके अलावा बिल में सर्विस और स्टाफ चार्ज (ST/SC) के रूप में 11 रुपये 70 पैसे जोड़े गए थे। इस तरह कुल बिल की राशि 116 रुपये 70 पैसे बनी, जिसे देखकर लोग आज के महंगे होटल किरायों से तुलना कर रहे हैं।
127 रुपये था,1 दिन का किराया
लेकिन, एक और 11 रुपये का अमाउंट जोड़ने के बाद बिल टोटल 127.70 रुपये का बन जाता है। जिसकी पेमेंट कस्टमर ने रेवन्यू स्टैंप वाली रसीद से की है। उस वक्त यानी 1966 में 10 ग्राम गोल्ड करीब 84 रुपये को आता था। ऐसे में ताजमहल पैलेस में रुककर 127 रुपये खर्च करना भी बड़ी बात है। आज के समय में ताज होटल में एक दिन रुकने का 34 हजार रुपये से ऊपर का बिल आता है। आपको बता दें कि, r/Hotels_India के सब रेडिट पर @Clumsy_cap नाम के यूजर ने 'मुंबई में स्थित ताजमहल पैलेस का दाम 1966 में' टाइटल के साथ रेडिट पर यह पोस्ट लिखा है।
किन लोगों को लगता है सस्ता था?
यदि किसी को भी लग रहा है कि उस जमाने में ताज सस्ता था, तो आपको बताते हैं कि ताज उस जमाने में सबसे महंगे होटलों में एक था। 1966 के हिसाब से 105 रुपये से लेकर 127 रुपये भी एक काफी बड़ी रकम हुआ करती थी।
ताज होटल में बैकसाइड व्यू
इस समय इंस्टाग्राम पर @v_jenil नाम के यूजर ने ताज के बैक साइड की एक रील पोस्ट की है। वीडियो में बंदे ने ताजहोटल का बैक साइड व्यू दिखाया है। जिसमें स्विमिंग पूल से लेकर तमाम लग्जरी चीजें मौजूद है।
महंगाई बढ़ते-बढ़ते बढ़ गई कीमत
आपको बता दें कि, रेडिटर्स कमेंट सेक्शन में इस बिल को देखने के बाद आज से उसकी तुलना करते हुए जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मुद्रास्फीति (Inflation) के हिसाब से, 1966 में 100 रुपये आज करीब 8000 रुपये के बराबर हैं। इसके अलावा, 1966 में सोने की कीमत लगभग 85 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। आपको बताते चलते हैं कि ताजमहल में ठहरना उस समय आज की तुलना में कहीं अधिक खास और लग्जरी था।
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि वाह! ये आपको कहां से मिला? क्या आपने इसे उनके टूर के दौरान पाया? मुझे तो वो टूर बहुत पसंद आया था। या फिर ये आपके फैमिली आर्चीव से है? इसके जवाब में बंदे ने बताया कि यह मेरे दोस्त के परिवार के आर्चीव में था।
Price of room at Taj Mahal Place, Mumbai in 1966!
byu/Clumsy_cap inHotels_India