जकार्ता की 7 मंजिला इमारत में भीषण आग, 20 की मौत

By अभिनय आकाश | Dec 09, 2025

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में मंगलवार को एक कार्यालय भवन में आग लग जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। आग की लपटें सात मंजिला इमारत में फैल गईं, जिससे आसमान में घना काला धुआं उठने लगा और मध्य जकार्ता में कार्यालय भवन में काम करने वाले कर्मचारियों और आस-पास रहने वाले स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई।

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: भारत की सैन्य तैयारी ने विरोधियों को बैकफुट पर डाला, Russia, Israel, Nepal, Maldives, UK, Indonesia के साथ भारत के रक्षा संबंध और गहराये

एएफपी समाचार एजेंसी ने मध्य जकार्ता के पुलिस प्रमुख सुसात्यो पुरनोमो कोंड्रो के हवाले से बताया कि आग लगने से 20 पीड़ितों में पाँच पुरुष और 15 महिलाएँ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। मध्य जकार्ता के एक मोहल्ले में आग लगने से आस-पास के निवासियों और कर्मचारियों में भी दहशत फैल गई है। स्थानीय कोम्पास टीवी के अनुसार, आग बुझा दी गई है, लेकिन इमारत को खाली कराने के प्रयास जारी हैं क्योंकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय समाचारों में आगे बताया गया है कि आग के केंद्र में स्थित इमारत टेरा ड्रोन इंडोनेशिया का कार्यालय है, जो खनन से लेकर कृषि क्षेत्रों तक के ग्राहकों को हवाई सर्वेक्षण गतिविधियों के लिए ड्रोन उपलब्ध कराता है।

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: IndiGo संकट पर PM मोदी की सख्त टिप्पणी आते ही DGCA ने इंडिगो की 115 उड़ानें घटाईं, अब क्या करेंगे यात्री?

कोम्पस टीवी से बात करते हुए, सेंट्रल जकार्ता मेट्रो पुलिस प्रमुख, वरिष्ठ आयुक्त सुसात्यो पुर्नोमो कोंड्रो ने बताया कि आग पहली मंजिल पर लगी थी और कर्मचारी आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। पहली मंजिल पर एक बैटरी थी, जिसमें आग लग गई, फिर कर्मचारी उसे बुझाने में कामयाब रहे, फिर पता चला कि जलती हुई बैटरी फैल गई, क्योंकि पहली मंजिल गोदामों में से एक है।

प्रमुख खबरें

Amazon Layoffs: एक और बड़ी छंटनी की तैयारी, 16 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार।

TikTok डील पर ट्रंप की खुशी, अमेरिका-चीन सहमति से प्लेटफॉर्म को मिली नई राह

Pune Grand Tour 2026 से भारत की वैश्विक साइक्लिंग में एंट्री, 35 देशों के राइडर मैदान में

T20 World Cup controversy: बांग्लादेश के फैसले पर मदन लाल का पाकिस्तान पर बड़ा आरोप