Mecca Pilgrims Bus Accident | उमराह के लिए मक्का जा रहे थे तीर्थयात्री, पुल से टकराकर बस में लगी भीषण आग, 20 की मौत

By रेनू तिवारी | Mar 28, 2023

सऊदी राज्य मीडिया गल्फ न्यूज ने बताया कि सोमवार को उमराह तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के पुल से टकरा जाने के बाद आग लगने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक घायल हो गए। हादसा असीर प्रांत के अकबत शार में शाम करीब चार बजे हुआ। बस खामिस मुशायत से निकली थी और आभा क्षेत्र की ओर जा रही थी तभी हादसा हुआ।

 

इसे भी पढ़ें: बार-बार प्रोटोकॉल तोड़ रहा चीन, आर्मी चीफ बोले- सीमा पर अब घुसपैठ हुई तो देंगे करारा जवाब


बताया जा रहा है कि टक्कर बस में ब्रेक की समस्या के कारण हुई। गल्फ न्यूज ने बताया कि बस एक पुल के अंत में बैरियर से टकरा गई, फिर पलट गई और उसमें आग लग गई।


अल इखबरिया टीवी ने बताया, "प्रारंभिक सूचना के अनुसार, जो अब हमें प्राप्त हुई है, इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच गई है और घायलों की कुल संख्या लगभग 29 थी।"

टीवी चैनल ने कहा कि पीड़ित अलग-अलग देशों से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उन्होंने अपनी राष्ट्रीयता का जिक्र नहीं किया।


प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री