उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2025

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 20 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह वारदात रविवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर हुई। मृतक की पहचान समीर के रूप में हुई है।

समीर के पिता ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके बेटे को इलाके के जे-ब्लॉक में गोली मार दी गई है। अधिकारी ने बताया कि समीर को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि अपराध एवं फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस ने बताया कि सीलमपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा इसमें शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीम तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Shahjahanpur में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पांच लोगों की मौत

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की