राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 201 नये मामले, किसी की मौत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2021

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नये मामले शुक्रवार को सामने आये, इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,16,282 हो गई है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी। राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 2756 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2756 लोगो की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है। जिसमें जयपुर में 513,जोधपुर में 301, अजमेर में 221, कोटा में 169, बीकानेर में 167 भरतपुर में 120,उदयपुर में 113, पाली में 109 और सीकर में 100 लोग शामिल है। 

 

इसे भी पढ़ें: अनुबंध के तहत विभिन्न देशों को कोरोना वायरस टीकों की आपूर्ति कर रहा भारत: विदेश मंत्रालय


उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में शुक्रवार को416 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल3,09,807 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ हीसंक्रमण के 201 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,16,282 हो गयी जिनमें से3719 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों मेंजयपुर-कोटा में 41-41, जोधपुर में 21, नागौर में 20,अजमेर में 15, अलवर में 13, भीलवाडा में 10 नये संक्रमित शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी का शव गंगा नदी में मिला

United States के विश्वविद्यालय में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

Uttar Pradesh के रायबरेली में BLO पर हमला करने के आरोप में भाई-बहन पर मामला दर्ज

Noida: फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में दो गिरफ्तार