मध्य प्रदेश में कोरोना के 2,173 नये मामले, 10 लोगों की मौत

By दिनेश शुक्ल | Mar 30, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,173 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 02 लाख 93 हजार 179 और मृतकों की संख्या 3,977 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोरोना संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

 

इसे भी पढ़ें: छिंदवाड़ा के व्यापारियों ने 31 मार्च से 03 अप्रैल तक व्यापार बंद करने का लिया निर्णय

नये मामलों में इंदौर-628, भोपाल-497, जबलपुर-148, ग्वालियर-53, उज्जैन-32, रतलाम-79, सागर-34, छिंदवाड़ा-25, बैतूल-65, खरगौन-78, विदिशा-35, धार-22, रीवा-19, होशंगाबाद+17, नरसिंहपुर-11, शिवपुरी-17, सतना-11, बड़वानी-45, देवास-34, नीमच-17, शहडोल-17, मंदसौर-19, सीहोर-25, दमोह-15, झाबुआ-18, खंडवा-28, रायसेन-19, राजगढ़-20, कटनी-14, शाजापुर-23, अलीराजपुर-19, गुना-12 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। राज्य के पांच जिले ऐसे हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।

 

इसे भी पढ़ें: राहुल सिंह लोधी ने जमा किया दमोह से नामांकन पत्र, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री रहे उपस्थित

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 20,419 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 2173 पॉजिटिव और 18,246 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 133 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 10.6 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,91,006 से बढ़कर 2,93,179 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 69,028, भोपाल- 50, 953, जबलपुर- 18,844, ग्वालियर- 17,480, सागर- 6156, खरगौन- 6313, उज्जैन- 6006, रतलाम- 5749, रीवा- 4400, धार- 4436, बैतूल- 4636, होशंगाबाद- 4094, विदिशा- 4012, शिवपुरी- 3796, नरसिंहपुर- 3850, सतना- 3693, छिंदवाड़ा- 3668, बालाघाट- 3435, मुरैना- 3292, नीमच- 3275, बड़वानी- 3400, देवास- 3274, मंदसौर- 3194, शहडोल- 3187, दमोह- 3075, सीहोर- 3061, झाबुआ- 2765, खंडवा- 2769, रायसेन- 2727, राजगढ़- 2682, कटनी- 2441, हरदा-2249, सीधी- 2229, अनूपपुर- 2196, छतरपुर- 2157, सिंगरौली- 2045, शाजापुर- 2048, दतिया- 2002, सिवनी- 1754, गुना- 1727, श्योपुर- 1620, भिण्ड-1527, अलीराजपुर- 1444, उमरिया- 1398, टीकमगढ़- 1387, बुरहानपुर- 1387, मंडला- 1319, पन्ना- 1264, अशोकनगर- 1185, डिंडौरी- 1117, निवाड़ी- 701 और आगर मालवा-732 मरीज शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: लम्बी अवधि का लॉकडाउन न हो, यह हमारा प्रयास - शिवराज सिंह चौहान

राज्य में आज कोरोना से 10 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, जबलपुर, छिंदवाड़ा के दो-दो और भोपाल, रतलाम, रीवा व खंडवा जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3,967 से बढ़कर 3,977 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 959, भोपाल 631, ग्वालियर-236, जबलपुर-264, खरगौन-117, सागर-154, उज्जैन 110, रतलाम-90, धार-59, रीवा-36, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-72, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-81, बालाघाट-15, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-57, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-37, झाबुआ-27, रायसेन-47, राजगढ़-70, खंडवा-67, कटनी-21, हरदा-37, छतरपुर-32, अनूपपुर-15, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-25, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-17, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-19, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-05, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-30, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।

 

इसे भी पढ़ें: लम्बी अवधि का लॉकडाउन न हो, यह हमारा प्रयास - शिवराज सिंह चौहान

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 2,73,168 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 1279 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 15,150 से बढ़कर 16,034 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई है। गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले सोमवार को राज्य में इस साल 2021 में सर्वाधिक 2,323 नये मामले सामने आए थे।