गोरखपुर जेल में 23 बंदी एचआईवी पाजिटिव पाये गये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2018

गोरखपुर। गोरखपुर जिला जेल में पिछले आठ महीनों में परीक्षण के दौरान 23 बंदी एचआईवी पाजीटिव पाये गये है। गोरखपुर जेल अधीक्षक रामधनी मुनि ने बताया कि जिला जेल में समय समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जो हैं, पिछले आठ महीनों से अधिक समय में कई बार शिविर लगे और 23 बंदी एचआईवी पाजीटिव पाये गये । इन सभी बंदियों का इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा है।'

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ जेल अधिकारियों के निर्देश पर जेल में समय समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाये गये और 1400 बंदियों का परीक्षण किया गया जिसमें से 23 बंदी एचआईवी पाजीटिव पाये गये। इनमें एक महिला बंदी भी शामिल है। इन सभी का बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। लेकिन यह सभी जेल में ही बंद है। इन्हें अस्पताल में भर्ती नही कराया गया है। उन्होंने बताया कि जेल में 1800 से अधिक बंदी है । अभी 400 बंदियों का परीक्षण बाकी है जिनका भी जल्द ही स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण कराया जायेगा।

 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना