गोरखपुर जेल में 23 बंदी एचआईवी पाजिटिव पाये गये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2018

गोरखपुर। गोरखपुर जिला जेल में पिछले आठ महीनों में परीक्षण के दौरान 23 बंदी एचआईवी पाजीटिव पाये गये है। गोरखपुर जेल अधीक्षक रामधनी मुनि ने बताया कि जिला जेल में समय समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जो हैं, पिछले आठ महीनों से अधिक समय में कई बार शिविर लगे और 23 बंदी एचआईवी पाजीटिव पाये गये । इन सभी बंदियों का इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा है।'

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ जेल अधिकारियों के निर्देश पर जेल में समय समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाये गये और 1400 बंदियों का परीक्षण किया गया जिसमें से 23 बंदी एचआईवी पाजीटिव पाये गये। इनमें एक महिला बंदी भी शामिल है। इन सभी का बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। लेकिन यह सभी जेल में ही बंद है। इन्हें अस्पताल में भर्ती नही कराया गया है। उन्होंने बताया कि जेल में 1800 से अधिक बंदी है । अभी 400 बंदियों का परीक्षण बाकी है जिनका भी जल्द ही स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण कराया जायेगा।

 

प्रमुख खबरें

Meerut में बच्ची से दुष्कर्म के लिए व्यक्ति को 10 साल की सजा

पासपोर्ट प्राधिकरण नवीनीकरण के लिए यात्रा कार्यक्रम नहीं मांग सकता : Supreme Court

Banda में अज्ञात हमलावरों ने किसान को गोली मारी, हालत नाजुक

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया