गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले आए सामने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2020

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिले में बृहस्पतिवार को 23 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद जिले में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 24,939 हो गई। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार को 23 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। 

इसे भी पढ़ें: गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित हुए 31 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 414 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 24,435 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 24,939 मरीज जिले में संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक संक्रमण की वजह से 90 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया