दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के 23 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2020

सियोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से ज्यादातर घनी आबादी वाले सियोल मेट्रोपॉलिटन इलाके से हैं जहां अधिकारियों ने हजारों नाइट क्लब, बार और काराओके रूम बंद करवा दिए हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने शनिवार को जो आंकड़े घोषित किए उनके मुताबिक देश में संक्रमण के कुल 11,165 मामले हैं और मृतक संख्या 266 है।

इसे भी पढ़ें: खामनेई ने इजरायल को कैंसर ट्यूमर करार दिया, कहा- इसे निस्संदेह उखाड़ दिया जाएगा

मार्च की शुरुआत में यहां रोज 500 नए मामले आ रहे थे जिसके बाद बड़े पैमाने पर जांच की गई और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया गया। लेकिन ग्रेटर कैपिटल एरिया जहां दक्षिण कोरिया की आधी आबादी रहती है वहां संक्रमण के धीरे-धीरे बढ़ने का खतरा बना हुआ है क्योंकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों में ढील दी है और स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की इजाजत दे दी है। यहां संक्रमण के 200 से अधिक मामले ऐसे हैं जो क्लब जाने वालों से संबंधित हैं। कम से कम 1,204 मामले ऐसे हैं जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा करके लौटे लोगों के हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान