खामनेई ने इजरायल को कैंसर ट्यूमर करार दिया, कहा- इसे निस्संदेह उखाड़ दिया जाएगा

iran

खामनेई ने कुद्स दिवस के मौके पर यह भाषण दिया, जिसके दौरान तेहरान समेत देश के अन्य हिस्सों में सरकार समर्थित विशाल प्रदर्शन दिखायी देता है। यरुशलम का अरबी नाम अल-कुद्स है।

तेहरान। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली खामनेई ने शुक्रवार को इजरायल पर निशाना साधते हुए उसे कैंसर ट्यूमर करार दिया। उन्होंने फलीस्तिनियों के समर्थन में एक वार्षिक भाषण के दौरान कहा, इसे निस्संदेह उखाड़ दिया जाएगा और नष्ट कर दिया जाएगा। इसे मध्य-पूर्व में ईरान के सबसे कट्टर दुश्मन के लिए नयी धमकी के तौर पर देखा जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से डॉक्टर भी अनसेफ, ईरान में 10 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

खामनेई ने कुद्स दिवस के मौके पर यह भाषण दिया, जिसके दौरान तेहरान समेत देश के अन्य हिस्सों में सरकार समर्थित विशाल प्रदर्शन दिखायी देता है। यरुशलम का अरबी नाम अल-कुद्स है। कोरोना वायरस महामारी के कारण ईरान ने व्यापक तौर पर प्रदर्शनकारियों को घरों में ही रहने का आह्वान किया। खामनेई ने राष्ट्र के नाम 30 मिनट का भाषण दिया, जिसका सरकारी चैनल पर प्रसारण किया गया। इस दौरान, उन्होंने कई बार इजरायल को कैंसर और ट्यूमर करार दिया। साथ ही इजरायल की सैन्य एवं अन्य सहायता के लिए अमेरिका और पश्चिमी देशों की आलोचना भी की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़