अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 24 नए मामले, 35 मरीज हुए ठीक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के सोमवार को 24 और मामले सामने आए। इसके बाद कुल मामले 16,061 पहुंच गए हैं। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ एल जाम्पा ने बताया कि संक्रामक रोग से 35 लोग मुक्त भी हुए हैं। नए मामलों में दो असम रायफल्स के जवान और तीन स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। जाम्पा ने बताया कि कुल 14,972 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 36 नए मामले, 67 मरीज हुए ठीक

राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 93.21 प्रतिशत है। एसएसओ ने बताया कि अरूणाचल प्रदेश में 1040 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, जबकि 49 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 3,50,713 नमूनों की जांच की गई है। रविवार को 693 नमूनों का परीक्षण किया गया था।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला