आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,526 नये मामले, 24 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2021

अमरावती। आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,526 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.32 लाख हो गयी। वहीं, संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,081 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,933 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 18,93,498 हो गयी। आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,526है। संक्रमण के नये मामलों में पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 404 नये मरीज मिले।

इसे भी पढ़ें: चीन की 'महान' कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल होना चाहते हैं जैकी चैन, स्वतंत्रता के विरोध में भी दे चुके हैं बयान

इसके बाद चित्तूर में 391, प्रकाशम में 308, कृष्णा में 269, पश्चिम गोदावरी में 235, एसपीएस नेल्लोर में 210, गुंटूर में 178, कडप्पा में 157 और विशाखापत्तनम में कोरोना वायरस संक्रमण के 119 नये मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार प्रकाशम जिले में कोविड-19 से सर्वाधिक छह मरीजों की मौत हुई, इसके बाद चित्तूर में चार जबकि गुंटूर, एसपीएस नेल्लोर और पश्चिम गोदावरी में दो-दो लोगों की मौत हुई। अनंतपुरमू, पूर्वी गोदावरी और विशाखापत्तनम में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की जान गई।

प्रमुख खबरें

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन

MI vs KKR मैच के बाद आलोचकों को मिचेल स्टार्क ने लिया आड़े हाथ, खराब इकोनॉमी रेट पर तोड़ी चुप्पी

इस देश में फिर जलेगी कुरान! इस्लामिक देशों में मच गया बवाल

मेरे लिए अमेठी और रायबरेली अलग-अलग नहीं : Rahul Gandhi