दिल्ली में कोरोना वायरस के 268 नये केस, सक्रिय मामलों की संख्या 1,819

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2022

नयी दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 268 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण दर 2.69 प्रतिशत रही। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,03,822 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 26,201 पर बनी हुई है। 

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी मैसुरु में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे


बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दिन कोविड-19 के लिए कुल 9,976 नमूनों की जांच की गई थी। दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 365 नये मामले दर्ज किये गये थे और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 1.97 प्रतिशत थी। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,819 है, जबकि सोमवार को यह संख्या 1,912 थी।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana