पिछले पांच सालों में सरकारी डॉक्टरों के विरूद्ध हिंसा के 29 मामले सामने आये: पटवारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2019

गुवाहाटी। असम के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने सोमवार को कहा कि राज्य में पिछले पांच सालों में सरकारी डॉक्टरों के विरूद्ध हिंसा के 29 मामले सामने आये। वह विधानसभा में भाजपा के सदस्य नुमल मोमिन द्वारा पूछे गये सवाल का मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की तरफ से जवाब दे रहे थे। पटवारी ने कहा, ‘‘ 14 मामलों में कुल 52 लोग गिरफ्तार किये गये, आरोपपत्र दायर किये गये और अंतिम रिपोर्ट में पांच मामले वापस कर दिये गये जबकि दस मामलों में जांच लंबित है।’’

इसे भी पढ़ें: पूर्वोत्तर राज्यों में शुरू हुआ हाथी का मांस खाने का नया चलन

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों पर ऐसे हमले रोकने के लिए पुलिस चौकियां स्थापित करने और गश्ती शुरू कराने जैसे कई जरूरी सुरक्षा उपाय किये गये।  उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे हमलों को रोकने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षकों ने थानों और चौकियों के अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। दूसरा इस संबंध में जागरूकता रैलियां भी निकाली जाती हैं।’’

प्रमुख खबरें

China ने 16वीं बार Uber Cup जीता, फाइनल में Indonesia को 3-0 से हराया

Mumbai के मन में हैं Prime Minister Narendra Modi, लोग बोले - अबकी बार 400 पार का नारा होगा पूरा

EVM एक चोर मशीन है, सुनिश्चित करें कि आपने सही पार्टी को वोट दिया है : Farooq Abdullah

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया