पंजाब में कोरोना से 29 और लोगों की मौत, 511 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2020

चंडीगढ़। पंजाब में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 511 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर1,26,230 हो गई। वहीं, संक्रमण से 29 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,954 हो गई। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, मोहाली में नौ, रुपनगर में पांच, लुधियाना में तीन, गुरदासपुर, जालंधर और कपूरथला में दो-दो और अमृतसर, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, फजिल्का, मुक्तसर और पटियाला में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

इसे भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना से 27 और लोगों की मौत, 581 नये मामले

पंजाब में इस समय 7,090 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जिनमें से 32 की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। वहीं 167 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 1,111 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। अबतक राज्य में कुल 1,15,186 लोग कोविड-19 को मात दे चुके हैं।

प्रमुख खबरें

बलूचिस्तान में महिलाओं की गुमशुदगी पर गहराया संकट, CPEC पर विरोध जारी

दिल्ली के स्कूल कब होंगे बंद? किस दिन से शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां, जानें पूरा शेड्यूल

स्टालिन का बड़ा आरोप: भाजपा राज में 74% बढ़े नफरती भाषण, देश को गंभीर खतरा

Unnao Rape Case । ओपी राजभर के बयान पर भड़कीं पीड़िता, सीएम योगी से की बर्खास्तगी की मांग