नोएडा में कोरोना के 29 नए केस, 47 मरीज हुये संक्रमण मुक्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2020

नोएडा। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नये मामले सामने आये। जिले में अब तक इस वायरस के संक्रमण के कारण 89 लोगों की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार को जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित 29 मरीज पाए गए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 47 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 522 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 24,188 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 24,799 हो चुका है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना से 13 और मरीजों की मौत, संक्रमण के 1285 नए मामले

उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 89 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये प्रकार के मिलने के बाद से प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में ब्रिटेन से 425 लोग नोएडा में लौटे हैं और इन सभी की सूची तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 425 लोगों को 28 दिन के लिए गृह पृथक-वास में भेज दिया गयाहै। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से लौटे 250 यात्रियों की जांच की जा रही है। अब तक 117 यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच की गई है।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में देसी बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन

Delhi में छह अतिरिक्त वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे: CM Rekha Gupta

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल