जम्मू कश्मीर में 2G मोबाइल इंटरनेट सेवा का चार मार्च तक विस्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2020

जम्मू। जम्मू कश्मीर में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा का चार मार्च तक विस्तार कर दिया गया है, जबकि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) सहित अन्य इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी क्योंकि राष्ट्रविरोधी तत्व और सीमा पार बैठे लोग इन मंचों का लगातार ‘‘दुरुपयोग’’ कर रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रशासित क्षेत्र के गृह विभाग ने यहां जारी एक आदेश में कहा कि दूरसंचार सेवाओं के नियमन से संबंधित निर्देशों के प्रभाव का आकलन करते हुए यह सामने आया है कि राष्ट्रविरोधी तत्व और सीमा पार बैठे उनके आका वीपीएन का लगातार दुरुपयोग करते रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: अलीगढ़ के प्रभावित इलाकों में तनावपूर्ण शांति, 350 के खिलाफ मामला दर्ज

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए केंद्रशासित क्षेत्र में अपने सदस्यों से संपर्क तथा आतंकी कृत्यों की योजना बनाने और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए वीपीएन एक आसान माध्यम बन गया है। जम्मू कश्मीर के गृह सचिव शालीन काब्रा ने आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि प्रतिबंध चार मार्च तक जारी रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में 2G इंटरनेट सुविधा फिर से बहाल, गिलानी की सेहत की अफवाह के बाद बंद थी सर्विस

आदेश के अनुसार इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से कहा गया है कि केवल 1,674 ‘व्हाइट लिस्टिड’ वेबसाइटों तक ही पहुंच सुनिश्चित होनी चाहिए, न कि किसी ऐसे सोशल मीडिया एप्लीकेशंस तक जो ‘पी2पी’ संपर्क और वीपीएन एप्लीकेशंस तक पहुंच देता हो। इसमें कहा गया, ‘‘डेटा सेवाएं पोस्टपेड मोबाइलों और उन प्रीपेड सिम कार्डों पर उपलब्ध रहेंगी जिनके धारकों का प्रमाणन कार्य पोस्पेटपेड कनेक्शनों के लिए लागू नियमों के अनुरूप हुआ है और इंटरनेट की गति केवल 2जी तक सीमित रहेगी।’’

इसे भी देखें : Jammu Kashmir में बजी Prepaid Mobile की घंटी, इंटरनेट भी हो गया चालू

प्रमुख खबरें

Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की

Breaking NEWS: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की

Tarak Mehta Birth Anniversary: गुजराती थिएटर के जाने-माने नाम थे तारक मेहता, अपनी लेखनी से दुनिया को पहनाया उल्टा चश्मा

बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना की पत्नी डांस की वजह से हुईं ट्रोल, गौरव ने पत्नी आकांक्षा चमोला का बचाव किया