कश्मीर में 2G इंटरनेट सुविधा फिर से बहाल, गिलानी की सेहत की अफवाह के बाद बंद थी सर्विस

internet-services-snapped-in-kashmir-after-rumours-surrounding-geelanis-health
[email protected] । Feb 13 2020 3:55PM

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की सेहत के संबंध में अफवाहों को रोकने के लिए कश्मीर में बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को कुछ घंटों बाद गुरुवार दोपहर को बहाल कर दिया गया। अलगाववादी नेता के परिजनों ने कहा है कि गिलानी कुछ समय से बीमार हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

श्रीनगर। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की सेहत के संबंध में अफवाहों को रोकने के लिए कश्मीर में बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को कुछ घंटों बाद गुरुवार दोपहर को बहाल कर दिया गया। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि सोशल मीडिया में इस प्रकार की खबरें आईं कि 90 वर्षीय गिलानी का स्वास्थ्य बिगड़ गया है, जिसके बाद बुधवार रात को मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।

इसे भी पढ़ें: 5 महीने बाद कश्मीर में 2G मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल, 301 वेबसाइट ही चला पाएंगे यूजर्स

कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी अप्रिय स्थिति के बचने के लिए कश्मीर के संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। अलगाववादी नेता के परिजनों ने कहा है कि गिलानी कुछ समय से बीमार हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

इसे भी देखें: Jammu Kashmir में बजी Prepaid Mobile की घंटी, इंटरनेट भी हो गया चालू

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़