Missiles Misfired During Army Exercise | राजस्थान के जैसलमेर में सैन्य अभ्यास के दौरान तीन मिसाइलें मिसफायर, जांच जारी

By रेनू तिवारी | Mar 25, 2023

राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय सेना द्वारा फायरिंग अभ्यास के दौरान तीन मिसाइलें मिसफायर हो गईं। फायरिंग अभ्यास पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में हो रहा था, जब सतह से हवा में मार करने वाली तीन मिसाइलें तकनीकी खराबी के कारण मिसफायर हो गईं।

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Karnataka Elections के लिए कांग्रेस की सूची में बुजुर्ग नेताओं की भरमार, खरगे के बेटे को भी टिकट


तीन मिसाइलें सीमा से बाहर चली गईं और अलग-अलग गांवों के खेतों में जा गिरीं, जिससे जोरदार विस्फोट हुए। हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने कहा कि सैन्य अभ्यास के दौरान मिसाइलें मिसफायर हो गईं। जांच शुरू कर दी गई है और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।


मिसाइल लापता

मिसफायर हुई मिसाइलों में से दो का मलबा बरामद कर लिया गया है, लेकिन अधिकारियों को अभी तक तीसरे का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और सेना की टीमें फिलहाल तीसरी मिसाइल की तलाश कर रही हैं।


सेना के विशेषज्ञों द्वारा 10 से 25 किलोमीटर की दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया जा रहा था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह अपने पथ से भटक गई।

नचना के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कैलाश विश्नोई ने घटना की पुष्टि की और कहा कि अजासर गांव के एक खेत में एक मिसाइल मिली है। दूसरी मिसाइल दूसरे क्षेत्र में मिली थी। मिसाइल ने खेत में बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा