दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 02, 2020

सियोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से अधिकतर मामले अंतरराष्ट्रीय आगमन से संबंधित हैं। कोरिया रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र द्वारा रविवार को इन नए मामलों की जानकारी देने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 14,366 हो गए और बीमारी से मरने वालों की संख्या 301 है। एजेंसी ने कहा कि नए मामलों में से आठ में संक्रमण स्थानीय स्तर पर फैला है जबकि बाकी लोग विदेशों से संक्रमण लेकर यहां लौटे हैं। दक्षिण कोरिया में विदेशों से संक्रमित होकर लौटने वाले लोगों की संख्या हाल में बहुत बढ़ गई है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1160 नये मामले, 14 और मौत

इनमें से कई दक्षिण कोरियाई निर्माण मजदूर हैं जिन्हें वायरस से अत्यधिक प्रभावित इराक से वापस लाया गया है और कुछ यहां के स्थानीय बंदरगाहों पर खड़े रूसी ध्वज वाले मालवाहक पोतों के चालक दल के सदस्य हैं। स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि विदेशों से संक्रमण लेकर आने वाले लोगों से उतना जोखिम नहीं है क्योंकि वे विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दो हफ्ते के लिए पृथक-वास में रखा जा रहा है।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal