राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1160 नये मामले, 14 और मौत

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटों में राज्य में 14 और संक्रमितों को मौत हुई जिनमें जयपुर में सात, नागौर में दो, भीलवाड़ा में दो, जोधपुर में एक, पाली में एक, कोटा में एक और मरीज की मौत दर्ज की गई।
इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 694 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 195 हो गयी है जबकि जोधपुर में 84, भरतपुर में 53, अजमेर में 44,बीकानेर में 42, कोटा में 35, पाली में 31, नागौर में 28, अलवर में 16 और धौलपुर में 15 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 37 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।Rajasthan recorded 1,160 new COVID-19 cases and 14 deaths today, taking total cases to 43,243 out of which 11,881 cases are active. A total of 29,144 patients have been discharged after treatment while 694 others died so far: State Health Department pic.twitter.com/fY9zWgMnUr
— ANI (@ANI) August 1, 2020
इसे भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 1,136 नये मामले, 24 और मरीजों की मौत
उन्होंने बताया कि शनिवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में रिकार्ड 1160 नये मामले आए जिनमें अलवर के 207, जोधपुर के 163, जयपुर के 129, कोटा के 127,भरतपुर के 64, धौलपुर के 60, बाड़मेर के 59, बीकानेर के 48, जालौर के 47, भीलवाड़ा के 47 एवं अजमेर के 32 नये मरीज हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
अन्य न्यूज़












