पुणे में कोरोना वायरस के 369 नए मामले, 10 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2020

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 369 नए मामले सामने आए, जिससे पुणे जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को 7,012 पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। आज दिन भर में जिले में कोविड-19 के कारण दस लोगों की मौत हो गई, जिससे जिले में संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 310 पहुंच गई। 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण से 12 और लोगों की मौत, संक्रमण के 827 नए मामले

अधिकारी ने बताया कि कुल 369 नए मामले में से 320 मामले पुणे शहर में सामने आए हैं, जिसके बाद पिंपरी चिंचवाड़ में 31 और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया, ‘‘पुणे शहर में अब तक कोविड-19 के 5,927 मामले सामने आ चुके हैं, पिंपरी चिंचवाड़ में 467 और ग्रामीण क्षेत्रों में 618 मामले हैं।


प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana