तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण से 12 और लोगों की मौत, संक्रमण के 827 नए मामले

Tamil Nadu

तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 800 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें से 117 लोग हाल ही में कर्नाटक और महाराष्ट्र से लौटे हैं। बुधवार को 817 लोग संक्रमित पाए गए थे। मृतकों में 72 वर्षीय वृद्ध और 36 वर्षीय एक युवा व्यक्ति भी शामिल है।

चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 145 पहुंच गया। इसके अलावा बृहस्पतिवार को 827 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19,372 हो गई है। तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 800 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें से 117 लोग हाल ही में कर्नाटक और महाराष्ट्र से लौटे हैं। बुधवार को 817 लोग संक्रमित पाए गए थे। मृतकों में 72 वर्षीय वृद्ध और 36 वर्षीय एक युवा व्यक्ति भी शामिल है। वृद्ध पहले से ही मधुमेह, उच्च रक्तचाप और किडनी की बीमारी से ग्रसित था जबकि 36 वर्षीय व्यक्ति तपेदिक का मरीज था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़