राजस्थान में अब तक 38,636 संक्रमित, मृतकों की संख्या 644

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 11 और लोगों की मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 644 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 1072 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की अब तक की कुल संख्या 38,636 हो गयी है जिनमें से 10,675 रोगी उपचाराधीन हैं। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पाली में तीन, भरतपुर—जोधपुर में दो दो, जयपुर—कोटा—उदयपुर और अन्य राज्यों से एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 644 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 183 हो गयी है जबकि जोधपुर में 81, भरतपुर में 53, अजमेर में 38, बीकानेर में 34, कोटा में 33, पाली में 27, नागौर में 23 और धौलपुर में 15 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 35 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के बागी विधायक ने HC से एसओजी की प्राथमिकी रद्द करने की मांग की

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात साढे़ आठ बजे तक 1072 नए मामले आए जिनमें अलवर में 200, जोधपुर में 134, अजमेर में 98, जयपुर में 83,बीकानेर में 80, बाड़मेर में 56, भीलवाड़ा में 54, नागौर में 47, चूरू में 36, भरतपुर में 33, उदयपुर में 29, गंगानगर में 28, जालौर में 24, धौलपुर में 22, सीकर में 20, करौली में 19, कोटा—पाली में 15—15, झुंझुनूं में 13, बांसवाड़ा में 11, बूंदी में 9, डूंगरपुर में 8, जैसलमेर—प्रतापगढ़ में 7—7, बांरा में 5, झालावाड़—राजसमंद में 4—4, टोंक—दौसा में 3—3, चित्तौड़गढ़ और अन्य राज्यों से दो-दो तथा सवाईमाधोपुर में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान