केरल में कोरोना वायरस के 41,971 नए मामले आए, 64 मौतें हुईं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2021

तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को कोविड-19 के 41,971 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,66,827 हो गए, जबकि संक्रमण से 64 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,746 हो गयी। राज्य सरकार ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 4.17 लाख हो गई है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य दूसरी लहर में अधिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। राज्य में 27,456 लोग बीमारी से ठीक हो गए, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,43,633 हो गई और वर्तमान में 4,17,101 लोगों का विभिन्न जिलों में इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटों में 1,48,546 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 28.25 प्रतिशत है। विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा, अब तक 1,69,09,361 नमूनों की जांच की गई है। एर्नाकुलम में अधिकतम 5,492 मामले आए, जबकि तिरुवनंतपुरम में 4,560 मामले आए।

प्रमुख खबरें

Shrimad Ramayan Off-Air Rumours | जून में ख़त्म होगी श्रीमद रामायण? सुजय रेउ ने शो के ऑफ-एयर होने की खबरों पर किया रिएक्ट

Haryana । अंबाला में Ethanol फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं

Anupamaa: बीजेपी में शामिल होने के बाद शो छोड़ देंगी रूपाली गांगुली? यहाँ जानें इस खबर में कितनी सच्चाई है

Haryana : BJP उम्मीदवार Naveen Jindal ने कुरूक्षेत्र सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया