छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 45 गायों की मौत, प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल

By दिनेश शुक्ल | Jul 25, 2020

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 60  गायों  को एक कमरे में बंद किए जाने के बाद हुई 45 गायों की मौत से सनसनी फैल गई है। इन 45 गायों की मौत छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पंचायत भवन के एक कमरे में बंद  होने से बताई जा रही है। इन गायों की मौत की जानकारी देते हुए बिलासपुर जिले के जिलाधिकारी सारांश मित्तर ने शनिवार को बताया कि जिले के तखतपुर विकासखंड के अंतर्गत मेड़पार ग्राम पंचायत में गायों की मौत की जानकारी मिली है। छत्तीसगढ़ के तखतपुर के मेड़पार बाजार ग्राम में क़रीब 45 गायों की मौतों लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने चिंता व्यक्त की है। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार केवल गौ संवर्धन और संरक्षण को लेकर तथाकथित तौर पर केवल वाहवाही लूटने में लगी है। लेकिन जमीनी स्तर पर हालात कुछ और ही हैं। जिस तरह से इन गायों की मौत हुई है, इस हृदय विदारक घटना ने हम सबको दु:खी किया है। उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में गायों की मौत हुई है, इसके लिए जिम्मेदार कौन है ?  इस पर प्रदेश सरकार को गंभीरता से जांच करना चाहिए। 

 

इसे भी पढ़ें: भूपेश सरकार से भाजपा ने हाथियों की लगातार मौतों को लेकर पूछा सवाल

कौशिक ने कहा कि प्रदेश में कई जगहों पर गायों की मौत की खबरें लगातार आ रही है और वहीं प्रदेश सरकार अपने अभियानों की हवा-हवाई बातें करके केवल उत्सव मनाने में जुटी है। उन्होनें कहा कि गौ रक्षा हम सबकी भावनाओं से जुड़ा मसला है। इस पर प्रदेश सरकार को संवेदनशीलता से काम करते हुए बेहतर कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिखावे से काम नहीं होगा। कुछ ठोस कार्य करने की जरूरत है। प्रदेश सरकार  पशुधन की रक्षा करने में पुरी तरह से असफल है और केवल इन मुद्दों पर सियासी बात करके आम जनमानस में भ्रम फैलाने में लगी हुई है।


प्रमुख खबरें

Congress पर मोदी का वार, बोले- तुष्टिकरण के कारण राम मंदिर अभिषेक का पार्टी ने किया बहिष्कार, YSR पर भी बरसे

सेना के शौर्य का अपमान करना विपक्ष की आदत: Anurag Thakur

Loksabha Elections के तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर होगी वोटिंग, कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

कुणाल शर्मा हत्याकांड को लेकर जेवर विधायक का सख्त कदम, लापरवाही बरतने वालों अधिकारियों व दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई